डॉक्टर प्रिय वर्मा ने समझाया की कैसे और किन तरीकों से की जाती है दांत निकालने की प्रक्रिया
स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी क्लीनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो यह बताया कि ऐसा माना जाता है की जो परमानेंट दांत होते है वह पूरी ज़िन्दगी हमारे साथ रहते है, लेकिन ऐसे कई मामले और समस्याएं होती है जिनकी वजह से दांतों का निकलवाना बेहद ज़रूरी हो जाता है | यदि बात करें दांतों का निकलवाना क्यों ज़रूरी होता है तो इसके कई प्रमुख कारण होते है, जैसे की आपके दाँतों में सड़न की समस्या का उत्पन्न होना, जो आपके दांत की जड़ों या फिर दांत के गूदे में जाकर घुस जाते है जिसकी वजह से दांतों का निकालना बेहद ज़रूरी हो जाता है | इसके अलावा और भी ऐसे कई कारण है उदाहरण के तौर पर बात करें तो जब भी एंटीबायोटिक्स या फिर रुट कैनाल ट्रीटमेंट की जाती है तो मुँह में मौजूद 1 से 2 दांत ऐसे होते है जो इस ट्रीटमेंट के दौरान किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दर्शाते है, जिसकी वजह से इन दांतों का निकालना बेहद ज़रूरी हो जाता है |
दांत को निकालने का एक अन्य प्रमुख कारण यह भी है की मसूड़े में रोग का उत्पन्न होना, जिसे पेरिओडोन्टल रोग के नाम से भी जाना जाता है | जिसकी वजह से दांत के आसपास वाली ऊतकें काफी संक्रमित हो जाती है और दांत भी काफी ढीला हो जाता है जिसके चलते दांतो का निष्कर्षण करना बेहद ज़रूरी हो जाता है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी क्लीनिक नामक वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |
यदि आप भी दांत और मसूड़ों से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी से जूझ रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी क्लीनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा डेंटिस्ट्री में स्पेसलिस्ट है, जो इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा नामक वेबसाइट पर जाए और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |
No Comments