दांतो की परेशानी का करना पड़ रहा है सामना तो अच्छे डेंटिस्ट को एक बार जरूर दिखाना

क्या है ये रूट कैनाल ट्रीटमेंट ?

  • रूट कैनाल वह ट्रीटमेंट है जिसमे व्यक्ति को दांतो से जुडी कोई भी परेशानी हो उसको जड़ से खत्म कर इलाज शुरू करती हैं और साथ ही व्यक्ति को काफी हद्द तक फायदा भी मिलता हैं इस ट्रीटमेंट में
  • यहाँ एक बात और बता दे कि रुट कैनाल ट्रीटमेंट की जरूरत तब पड़ती है जब मुँह में बैक्टीरिया ने अपना आक्रमण कर रखा हो और हमारे दांतो को जड़ तक ख़राब कर रखा हो 
  • बता दे कि रूट कैनाल सर्जरी के दौरान दांत के अंदर की नसों और दांत के सूजन वाले हिस्से को हटा दिया जाता है 

 रूट कैनाल ट्रीटमेंट का इलाज़ कैसे किया जाता हैं :

रूट कैनाल ट्रीटमेंट एक प्रकार का डेंटल ट्रीटमेंट है। जो संक्रमित दांतों की मरम्मत का कार्य करता है और साथ ही, उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाता भी है। बता दे कि जब ये उपचार किया जाता है तो उस दौरान नसों और संक्रमित दांत को जड़ से हटा दिया जाता है। फिर दांत की जड़ को साफ़ किया जाता है। इसके बाद इसमें भराव सामग्री डाली जाती है। 

 रूट कैनाल ट्रीटमेंट क्यों किया जाता हैं या इसकी आवश्यकता क्यों होती है ?

  • दांतो में अत्यधिक पीड़ा का जब अनुभव होने लगता है तब इस उपचार को करवाना आवश्यक हो जाता है 
  • बता दे कि आम तौर पर रूट कैनाल तब महत्वपूर्ण हो जाता है। जब कोई एक या एक से अधिक दांत जड़ तक सड़ जाते है, और उसके बाद बाकी के दांतों को कोई परेशानी न हो उसके लिए इस उपचार का सहारा लिया जाता हैं 

 रूट कैनाल ट्रीटमेंट का खर्च :

  • बता दे की रूट कैनाल ट्रीटमेंट का खर्चा हर हॉस्पिटल में अलग-अलग है तो वही एक सामान्य आंकड़े की बात करे तो इस उपचार में तक़रीबन तीन से पांच हजार रूपए की लागत लग जाती हैं
  • सुन्दर दांत और दर्द से राहत पाने के लिए हमें इतनी कीमत तो चुकानी ही पड़ती हैं 

रुट कैनाल ट्रीटमेंट का उपचार पूरे भारत में :

बता दे की इस ट्रीटमेंट का उपचार किसी एक क्षेत्र में सिमित नहीं है बल्कि पूरे भारत में फैला हुआ हैं, तो दूसरी तरफ बैंगलोर में इस ट्रीटमेंट का काफी बोल बाला है. 

सुझाव :

बैंगलोर में रूट कैनाल ट्रीटमेंट और व्हाइटफील्ड में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट माने जाते हैं ये, तो यदि आपको दांतो के दर्द से छुटकारा पाना है तो यहाँ आकर हर परेशानी का हल पाए और यहाँ के डॉक्टर्स से बात करे

रूट कैनाल ट्रीटमेंट के बाद क्या परेशानियां आ सकती है :

  • कुछ लोगो का ये भी मानना है कि रूट कैनाल के बाद मसूड़ों में मामूली सी जलन हो सकती है 
  • यदि उपचार के बाद आपके मसूड़ों, जबड़े या मुंह के किनारे में सूजन या दर्द है, तो ये इस बात का संकेत हैं कि रूट कैनाल में कुछ गड़बड़ी जरूर हुई है

निष्कर्ष :

यदि दांतो या मसूड़ों में कोई भी तकलीफ हो तो डॉक्टर्स से सलाह लेकर दंत चिकित्सक के पास जरूर जाए और बता दे कि इस लेखन में हमने रूट कैनाल ट्रीटमेंट के बारे में आपके लिए जानकारी भी सांझी की है ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके साथ ही अगर आप बैंगलोर में रहते हो तो एक बार यहाँ के हॉस्पिटल Smile Zone Dental Specialty Center में जरूर आए और दंत चिकित्सक Dr. Priya Verma से जरूर मिले और मुस्कुराते हुए जाए 

About The Author

Dr. Priya Verma

No Comments

Leave a Reply

Contact Us

[contact-form-7 404 "Not Found"]