जाने डॉक्टर प्रिया वर्मा से आवश्यक युक्तियों से अपनी डेन्चर की देखभाल कैसे करें

स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी केयर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके मरीज़ जो डेन्चर का इस्तेमाल करते है, अक्सर यह सवाल पूछते है की डेन्चर की देखभाल के लिए कौन-सी युक्तियाँ होती है, जिसका अनुसरण करना बेहद आवश्यक होता है और साथ ही ऐसे दो और मुख्य चिंताओं के बारे में बताते हुए पूछते है की उनके डेन्चर के निचे मौजूद दांतों को सुरक्षित रखने के क्या करे और गम शिर इंज की समस्या को कैसे रोकें | 

डॉक्टर प्रिया वर्मा ने बताया की वह डेन्चर पहने वाले सभी मरीज़ को वह हमेशा से यही सलाह देती है की उन्हें हर 3 से 5 साल के बीच डेंटिस्ट के पास जाकर अपने डेन्चर का पंजीकरण करवाते रहना चाहिए और हर दस साल के बाद अपने डेन्चर को बदलवा लेना चाहिए | अब आपके मन यह सवाल आ रहा होगा की यह करवाने की ज़रुरत क्यों होती है ? सबसे पहले तो इस बात को समझ ले की ऊपर के डेन्चर और निचला डेन्चर दोनों ही काफी अंतर होता है |

कई मामलों ऐसी भी होते है जहाँ पर मरीज़ को सबसे ज्यादा निचले डेन्चर से दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है, क्योंकि निचले डेन्चर के पास चूसने और चबाने की क्षमता ऊपर डेन्चर की तुलन में काफी कम होती है | जिसकी की वजह से मरीज़ को डेन्चर पहनकर खाना खाने और चबाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | इसके अलावा यदि आप अपने डेन्चर का सही तरीके से देखभाल नहीं करते है या फिर सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करता है तो इसकी वजह से भी ख़राब फिटिंग डेन्चर की समस्या हो जाती है | 

अब सवाल यह है की ख़राब फिटिंग डेन्चर से कौन-सी समस्या उत्पन्न हो सकती है, सबसे पहले इससे आपके गम में इन्फेक्शन होने लग जाता है, गम हाइपरप्लासिया, फंगल इन्फेक्शन और डेन्चर के निचे बार-बार चोट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है | इसलिए डेन्चर के देखभाल से जुडी कुछ युक्तियाएँ का अनुसरण करना बेहद आवशयक होता है | 

इससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी केयर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस विषय से जुड़ी पूरी जानकारी पर वीडियो आपको इस चैनल पर मिल जाएगी | इसके अलावा अगर आप डेन्चर से हो रही परेशानी से गुजर रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी केयर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर प्रिया वर्मा डेंटिस्ट्री में स्पेशलिस्ट है, जो इस डेन्चर को पहने से हो रहे समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है |

About The Author

Dr. Priya Verma

No Comments

Leave a Reply

Contact Us

[contact-form-7 404 "Not Found"]