Contact Us

    डॉक्टर प्रिय वर्मा ने समझाया की कैसे और किन तरीकों से की जाती है दांत निकालने की प्रक्रिया

    डॉक्टर प्रिय वर्मा ने समझाया की कैसे और किन तरीकों से की जाती है दांत निकालने की प्रक्रिया

    स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी क्लीनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो  यह बताया कि ऐसा माना जाता है की जो परमानेंट दांत होते है वह पूरी ज़िन्दगी हमारे साथ रहते है, लेकिन ऐसे कई मामले और समस्याएं होती है जिनकी वजह से दांतों का निकलवाना बेहद ज़रूरी हो जाता है | यदि बात करें दांतों का निकलवाना क्यों ज़रूरी होता है तो इसके कई प्रमुख कारण होते है, जैसे की आपके दाँतों में सड़न की समस्या का उत्पन्न होना, जो आपके दांत की जड़ों या फिर दांत के गूदे में जाकर घुस जाते है जिसकी वजह से दांतों का निकालना बेहद ज़रूरी हो जाता  है | इसके अलावा और भी ऐसे कई कारण है उदाहरण के तौर पर बात करें तो जब भी एंटीबायोटिक्स या फिर रुट कैनाल ट्रीटमेंट की जाती है तो मुँह में मौजूद 1 से 2 दांत ऐसे होते है जो इस ट्रीटमेंट के दौरान किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दर्शाते है, जिसकी वजह से इन दांतों का निकालना बेहद ज़रूरी हो जाता है | 

    See also  What are the most common dental problems people face?

     

    दांत को निकालने का एक अन्य प्रमुख कारण यह भी है की मसूड़े में रोग का उत्पन्न होना, जिसे पेरिओडोन्टल रोग के नाम से भी जाना जाता है | जिसकी वजह से दांत के आसपास वाली ऊतकें काफी संक्रमित हो जाती है और दांत भी काफी ढीला हो जाता है  जिसके चलते दांतो का निष्कर्षण करना बेहद ज़रूरी हो जाता है | 

     

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी क्लीनिक नामक वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

    See also  डॉक्टर प्रिया वर्मा ने बताया की प्रेगनेंसी के दौरान कैसे रख सकते है मौखिक स्वास्थ्य का ख्याल

    यदि आप भी दांत और मसूड़ों से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी से जूझ रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी क्लीनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा डेंटिस्ट्री में स्पेसलिस्ट है, जो इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा नामक वेबसाइट पर जाए और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |