Contact Us

    इन 7 कारणों से आ सकता है, आपके मसूड़ों से खून, डॉक्टर से जाने लक्षण और बचाव तरीके

    दरअसल मसूड़ों से खून आना मसूड़े की सूजन और मसूड़ों की अन्य बीमारियों का सबसे बड़ा लक्षण होता है। आमतौर पर जब कोई व्यक्ति मसूड़ों की या मुंह की किसी भी समस्या से पीड़ित होता है, तो उसके आम लक्षणों में मसूड़ों से खून आना शुरू हो जाता है। वैसे तो मसूड़ों से खून आना बहुत ही आम समस्या है, पर अगर व्यक्ति के मसूड़ों से खून बार बार आए तो, यह समस्या अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की ओर भी इशारा कर सकता है। आपको बता दें कि लगातार मसूड़ों से खून तब आ सकता है, जब शरीर में विटामिन की कमी हो या फिर प्लेटलेट में कमी हो जाए। कभी कभार गर्भावस्था के दौरान महिला में हार्मोनल बदलाव के कारण भी मसूड़ों से खून आ सकता है। बता दें कि पीरियडोनटाइटिस जो कि एक मसूड़ों से संबंधित बीमारी है, इसकी वजह से भी मसूड़ों से खून आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा खून के थक्के जमने की समस्या और यहाँ तक कि इसमें तनाव भी शामिल है। इस तरह की स्थिति में लगातार आ रहे खून को नजरअंदाज करना बिलकुल सही नहीं होता है। तो ऐसे में हम इस लेख के माध्यम से डॉक्टर से इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे, कि आखिर मसूड़ों से खून आने के पीछे क्या कारण छिपे हैं और इसके साथ ही इसके लक्षण और बचाव क्या तरीके हैं? 

     

    मसूड़ों से खून आने के लक्षण

    दरअसल व्यक्ति के मसूड़ों से खून आने के निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे कि 

    1. व्यक्ति के मुंह का स्वाद खराब हो जाना।
    2. दांतों का ढीला हो जाना या फिर उनके बीच में गैप आ जाना।
    3. मसूड़ों को सिर्फ छूने से दर्द महसूस करना।
    4. इस दौरान मसूड़ों का रंग बदल जाना यानी कि लाल या फिर गहरे बैंगनी रंग के मसूड़े दिखाई देना। 
    5. मसूड़ों का फूल जाना।
    6. व्यक्ति के मुंह में या फिर मसूड़ों के आसपास दर्द महसूस होना। 
    7. मुँह से लगातार बदबू का आना। 
    8. ब्रश करते वक्त खून का आना।
    9. फ्लॉस करते वक्त खून का आना।

     

    मसूड़ों से खून आने के कारण 

    आपको इसके बारे में बता दें कि दांतों में संक्रमण या फिर अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से मसूड़ों से खून आ सकता है। इस तरह की स्थिति में इनके बारे में पता होना बहुत जरूरी है, 

     

    1. लिवर का रोग होना 

    दरअसल जब भी व्यक्ति के लिवर में कोई समस्या हो जाती है, या फिर जो लोग बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं, तो इसकी वजह से उनके लिवर के कार्यों में रुकावट आने लग जाती है, जिसके कारण व्यक्ति के मसूड़ों से खून आना शुरू हो जाता है

    1. विटामिन के और सी की कमी 

    आपको बता दें कि जब एक व्यक्ति के शरीर में विटामिन के और विटामिन सी की कमी होने लग जाती है, तो उसको मसूड़ों से खून आने की समस्या हो सकती है। आमतौर पर कुछ लोग पर्याप्त मात्रा में फल या फिर सब्जियों को अपनी डाइट में अच्छे तरीके से शामिल नहीं कर पाते हैं। और वहीँ विटामिन के शरीर में क्लॉटिंग प्रक्रिया के लिए, एक महत्वपूर्ण तत्व होता है। इसलिए जब व्यक्ति के शरीर में विटामिन के की कमी हो जाती है, तो मसूड़ों से खून आना शुरू हो जाता है। इसके साथ ही अगर शरीर में विटामिन सी की कमी हो जाती है, तो इसकी वजह से मसूड़ों में दर्द और सूजन की समस्या पैदा हो जाती है। इसके कारण ही व्यक्ति के मसूड़ों से खून बहने लग जाता है। 

    1. कैंसर के कारण

    आमतौर पर ल्यूकेमिया यह कैंसर का एक प्रकार होता है, जिसकी वजह से एक व्यक्ति के मसूड़ों से खून बहना की समस्या शुरू हो जाती है। 

    1. टेढ़े दांतों के कारण

    दरअसल व्यक्ति के टेढ़ें दांतों की वजह से दांतों की सफाई अच्छे तरिके से बिलकुल भी नहीं हो पाती है, जिसके कारण खाया हुआ खाना दाँतों में फस जाता है और मसूड़ों में सूजन की समस्या आ जाती है और इसके साथ ही मसूड़ों से खून भी आने लग जाता है।

    1. मुंह में सफाई न रखने की वजह से 

    जब लोग अपने दाँतों की सफाई अच्छे तरिके से नहीं करते हैं, या फिर नहीं रखते हैं, तो उनके मसूड़ों में सूजन की समस्या होने लग जाती है, जिसकी वजह से मसूड़ों से खून निकलने लग जाता है। इसकी वजह से ही मसूड़ों में समस्या पैदा हो जाती है और वह लाल हो जाते हैं और इसके साथ दर्द भी महसूस होने लगता है।

    1. महिलाओं में हार्मोन परिवर्तन के कारण

    आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को दूसरे या फिर तीसरे महीने से उनके 8वें महीने तक हार्मोन परिवर्तन होते हैं, जिसकी वजह से मसूड़ों में दर्द, सूजन और खून के निकलने की समस्या दिखाई देने लग जाती है। 

    1. मसूड़ों में चोट लगने के कारण

    दरअसल जब ब्रश को बहुत ही ज्यादा दबाव के साथ किया जाता है, तो इसकी वजह से मसूड़ों पर बहुत ही ज्यादा जोर पड़ता है और मसूड़े गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं, इस तरह की स्थिति में कठोर ब्रश का इस्तेमाल करना या फिर मसूड़ों को रगड़ने से खून निकलने की समस्या शुरू हो जाती है।

     

    मसूड़ों से खून आने के बचाव के तरिके 

    दरअसल कोई भी व्यक्ति अपने मसूड़ों से खून से बचाव के लिए इन सुझावों को अपना सकता है। जैसे कि 

     

    1. अपने टूथब्रश की अच्छे तरीके से जांच करें 

    बता दें कि अगर आपके मसूड़ों में से खून आता है, और आप इससे परेशान हो जाते हैं, तो आप सबसे पहले अपने टूथब्रश को बदलें। अगर आपका टूथब्रश कठोर है, तो उसकी जगह पर आपको नरम बालों वाले टूटब्रश का इसतेमाल करना चाहिए। 

    1. संतुलित आहार के माध्यम से

    दरअसल संतुलित आहार के माध्यम से, जैसे कि विटामिन सी, कैल्शियम, विटामिन के आदि को अपनी डाइट में शामिल करके आप मसूड़ों से सबंधित समस्यायों को दूर कर सकते हैं। 

    1. आराम करने से

    आपको बता दें कि एक व्यक्ति के मानसिक तनाव की वजह से कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण शरीर के अन्य हिस्से में सूजन की समस्या आ जाती है, दरअसल मसूड़ों में सूजन आने का कारण भी यही होता है।

    1. तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने से

    आमतौर पर अगर आप  धूम्रपान करते हैं या फिर तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं, तो आप इन चीजों को तुरंत छोड़ दें, क्योंकि इन की वजह से भी मसूड़ों को नुकसान पहुंचता है और साथ ही कुछ भी खाया नहीं जाता है। 

    1. कम पानी पीने से

    आपको बता दें कि जो लोग बहुत ही कम मात्रा में पानी का सेवन करते हैं, उनके मसूड़े हमेशा कमजोर रहते हैं और जो लोग बिलकुल सही मात्रा में पानी पीते हैं उनके मसूड़े हमेशा तंदुरुस्त रहते हैं। आमतौर पर भरपूर मात्रा में पानी पीने से दांतों के बीच में भोजन नहीं फास्ट है और इसके साथ ही बैक्टीरिया मसूड़ों को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं।

     

    डॉक्टर से कब संपर्क करें 

    दरअसल आज के समय मसूड़े से खून आने की समस्या से कई लोग परेशान हैं। जैसा कि हमने पहले भी आपको इस के बारे में बताया है, कि मसूड़ों से खून आना एक बहुत ही आम समस्या है। आमतौर पर यह गंभीर तब हो जाती है, जब खून बहना बंद नहीं होता है और यह समस्या लगातार बनी रहती है। अगर इस तरह की स्थिति में आप के मसूड़ों में से  लंबे समय से खून आ रहा है, तो इस मामले में आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।  आमतौर इस बात को सुनिश्चित करना भी आपका ही फर्ज है, कि इलाज के बाद भी आपके मसूड़ों में से खून आ रहा है, या फिर नहीं। दरअसल अगर उपचार के बाद भी आपके मसूड़ों में से खून निकल रहा है, तो हो सकता है, कि आप को दवाइयों से ये परेशानी हो। ऐसी स्थिति में दवाइयों को अपने डॉक्टर को दिखाएं और दवाइयों का बदलाव करें। बता दें कि आप खुद से ही अपनी दवाइयों को बदलने की कोशिश ना करें। इस दौरान सबसे पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह करें और उसके बाद ही अपनी दवाइयों में बदलाव करें।

     

    निष्कर्ष : जितने महत्वपूर्ण हमारे लिए शरीर के बाकि अंग होते हैं, उतने ही मत्वपूर्ण हमारे दांत और मसूड़े भी होते हैं। कई लोग दाँतों और मसूड़ों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं। जैसे की मसूड़ों से खून आना, इस समस्या से काफी लोग जूझ रहे हैं। यह एक बहुत ही आम समस्या है। वास्तव में यह मसूड़े की सूजन और मसूड़ों की अन्य बीमारियों का सबसे बड़ा लक्षण होता है। अगर कोई भी व्यक्ति मसूड़ों की या मुंह की किसी भी समस्या से पीड़ित होता है, तो उसके मसूड़ों से खून आना शुरू हो जाता है। मसूड़ों से खून आना अपने आप ठीक हो सकता है, लेकिन अगर यह लगातार बनी रहे, तो यह गंभीर बीमारी जैसे मसूड़े की सूजन, पेरियोडोंटाइटिस, हार्मोन में उतार-चढ़ाव और विटामिन की कमी, का संकेत हो सकता है। इसके साथ ही ज्यादातर मसूड़ों से खून आने का कारण, लिवर का रोग होना, विटामिन के और सी की कमी होना, कैंसर होना, और व्यक्ति के टेढ़े दांत होना आदि। इस तरह की स्थिति में अगर मसूड़ों से लगातार खून निकल रहा है, तो इसे बिलकुल भी नज़रअंदाज न करें, इस मामले में तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा आप अपने आहार में विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए टमाटर, खट्टे फल आदि को अपनी डाइट में शामिल करें और साथ ही विटामिन के की कमी को पूरा करने के लिए सोयाबीन, जैतून का तेल, सलाद आदि को अपनी डाइट में शामिल करें। संतुलित आहार से भी आप इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। अगर आपको भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है और अगर आपको भी मसूड़ों से खून आने कि समस्या बनी हुई है और आप इस समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं और आप इस समस्या का इलाज करवाना चाहते हैं, तो आप आज ही स्माइल ज़ोन डेंटल स्पेशलिटी सेंटर में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशेषज्ञों से इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।