डेंटल इम्प्लांट (Dental Implant): खर्चा, प्रकार, फायदे

डेंटल इम्प्लांट (Dental Implant) टेक्निक से नकली दांतो को असलियत में बदलना हुआ आसान

डेंटल इम्प्लांट क्या होता है ?

 डेंटल इम्प्लांट के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं। तो बता दे डेंटल इम्प्लांट नकली दांतों को सहारा देने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया में टाइटे‍नियम नाम की धातु से बने स्क्रू को जबड़े में डाल दिया जाता है।

  • तो वही दांत की जड़ की तरह ही इसे जबड़े की हड्डी में रखा जाता है। और कुछ महीने तक मुंह में भी रखा जाता है, ताकि ऑस्टियोइंटीग्रेशन के माध्यम से आपस में ये जुड़ जाएं और स्क्रू हमेशा के लिए इसमें फिट हो जाए।
  • डेंटल इम्प्लांट का काम गायब दांत की जड़ वाली जगह पर इस तकनीक का इस्तेमाल करके नए दांत को लाना है, यानी इसे आर्टिफिशियल टूथ रूट के रूप में भी जाना जाता है।

डेंटल इम्प्लांट्स करवाने के फायदे क्या हैं ?

  इम्प्लांट के सबसे बड़े फायदों में से एक यह है कि यह पूर्ण चबाने की शक्ति को पुनर्स्थापित करता है । अधिकांश रोगी अपने प्राकृतिक दांतों और प्रत्यारोपित दांत के बीच के अंतर को नहीं बता पाते हैं।

  • सामान्य रूप से ब्रश का इस्तेमाल।
  • डेंटल इम्प्लांट्स जबड़े की हड्डी को खुद के पुनर्निर्माण और स्वस्थ रहने के द्वारा फ्यूज करके स्थिर करता है।

डेंटल इम्प्लांट के कितने प्रकार होते हैं ?

 ये सामान्तः तीन तरीके के होते हैं…

  • एंडोस्टील ये डेंटल इम्प्लांट छोटे स्क्रू की तरह होता हैं।
  • सबपरियोस्टील डेंटल इम्प्लांट में मसूड़ों के नीचे इम्प्‍लांट किया जाता है, लेकिन यह जबड़ों के ऊपर होता है।
  • ज़ाइगोमैटिक दांतों के इम्प्‍लांट्स का यह तरीका सबसे कम प्रयोग में लाया जाता है। यही नहीं, यह सबसे जटिल प्रक्रिया भी मानी जाती है।

यदि आप टूटे दांतो की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आप बैंगलोर में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का चुनाव कर सकते हैं |

 

खर्चा कितना पड़ता है, डेंटल इम्प्लांट ट्रीटमेंट को करवाने में :

 

  • एक बार में डेंटल इम्प्लांट की कीमत लगभग 20,000 से 50,000 हो सकती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार और किस कंपनी के डेंटल इम्प्लांट का प्रयोग कर रहे हैं।
  • तो वही अगर आप कही और से भी अपने दांतो का सुरक्षित इलाज करवाना चाहते हैं, तो व्हाइटफील्ड में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट हैं। जो डेंटल इम्प्लांट का इलाज बेहतरीन तरीके से करते हैं।

निष्कर्ष :

कमज़ोर या टूट चुके दांतो को अगर लगवाने का सोच रहे है. तो आप किसी अच्छे डेंटिस्ट का इसके लिए चुनाव करें, या आप किसी अच्छे हॉस्पिटल का चुनाव भी कर सकते है अपने दांतो की परेशानी से निजात पाने के लिए।

तो वही स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी सेंटर  का चुनाव भी आप अपने बेहतरीन दांतो के भविष्य के लिए कर सकते हैं। इस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स भी अपनी कला में अच्छे से निपुण है तो वही इन्हे 10 से 12 साल का अनुभव भी है। इस हॉस्पिटल में डेंटल इम्प्लांट से सम्बन्धित जो भी एकुप्मेंट्स इस्तेमाल होते है।  वो इस हॉस्पिटल में मौजूद हैं, जिससे की मरीज़ो को किसी भी तरह की परेशानी को झेलना नहीं पड़ता |

About The Author

Dr. Priya Verma

No Comments

Leave a Reply

Contact Us

[contact-form-7 404 "Not Found"]