डॉक्टर प्रिय से जाने दांतों के स्वास्थ्य से जुड़े कुछ मिथ्स एंड फैक्ट्स

स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी सेंटर के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि एक व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ दांतों के स्वास्थ्य की देखभाल करना भी बेहद ज़रूरी होता है | लेकिन कई मामलों में कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते है, जो कुछ मिथ्स के कारण अपने दांतों का अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते है और उत्पन्न हुए लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देते है, जिसकी वजह से उन्हें दांतों जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है |

 

लेकिन घबराएं नहीं, कुछ एहतियात बरतने से आप अपने दांतों के स्वास्थ्य को बरक़रार रख सकते है | आइये जानते है दांतों के स्वास्थ्य से जुड़े कुछ मिथ्स एंड फैक्ट्स के बारे में :- 

 

फैक्ट 1. यदि आप अपने दांतों के प्रत्यारोपण को अंततः तक बरक़रार रखना चाहते है तो धूम्रपान जैसी नशीली पदार्थो का सेवन बिलकुल भी न करें |

 

फैक्ट 2. एक व्यक्ति के शरीर में मौजूद दांत के इनेमल को सबसे कठोर पदार्थ माना जाता है  | 

 

फैक्ट 3. ब्लैक कॉफ़ी के सेवन से दांतों को प्लाक और न्यूट्रल हानिकारक एसिड से बचाया जा सकता है |   

 

फैक्ट 4. गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम भले ही आपके मन को सुकून दे सकती है, लेकिन इस बात का भी ज़रूर ध्यान रखें की वह प्रोडक्ट मीठे से भरपूर होती है, इसलिए सेवन कम करने में ही भलाई है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |  

 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति दांत से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या से गुजर रहे तो इलाज के लिए आप स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर प्रिया वर्मा एण्डोडॉटिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है, इसलिए आज ही स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

About The Author

Dr. Priya Verma

No Comments

Leave a Reply

Contact Us

[contact-form-7 404 "Not Found"]