इन घरेलू नुस्खों को अजमाकर दांतों का पीलापन करे मिनटों में दूर

दांत जोकि व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते है, वही अगर इन दांतों में किसी भी तरह की परेशानी आ जाए या ये दांत पीले पड़ जाए तो कैसे हम इन दांतों को ठीक कर सकते है, वो भी घरेलु उपायों की मदद से, तो आपके दांत भी पीले हो गए है तो कैसे आप इन दांतों को ठीक कर सकते है इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ;

दांत पीले क्यों होते है ?

  • डेंटल फ्लोरोसिस या 8 वर्ष की आयु से पहले फ्लोराइड का सेवन बहुत ज्यादा किया जाता है, तो यह दांतों में दोष का कारण बनता है। इससे दांतों की कमजोरी, कमजोर दांत, पारदर्शी दांत या दांतों का पीलापन होना शामिल होता है।
  • दाँत पीसने की वजह से भी दांतों में पीलेपन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 
  • धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों का जब आपके द्वारा बहुत अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है तो भी आपके दांत पीले हो जाते है।
  • चाय कॉफी या अन्य रंगीन चीजों का जब आप सेवन बहुत ज्यादा करते है तो ऐसे में आपको मुँह को अच्छे से साफ़ कर लेना चाहिए नहीं तो आपके दांत भी पीले पड़ जाते है। 
  • वही कुछ मामलों में बात करें तो हमारे दांत कैल्शियम की कमी के कारण भी पीले होते है।

दांतों को पीलेपन से बचाने के लिए आपको बैंगलोर में डेंटल क्लीनिक का चयन करना चाहिए।

दांतों को सफेद बनाने के लिए कौन-से घरेलु उपाय है कारगर ?

  • नीम जिसे दांतों की सेहत को बनाए रखने का बहुत अच्छा उपाय माना जाता है, वही नीम दातुन या नीम के पाउडर की बात करें तो इसको नियमित इस्तेमाल करने से आप अपने दांतों के पीलेपन की समस्या से निजात पा सकते हो। 
  • बेकिंग सोडा भी दांतों को पीलेपन की समस्या से बचाते। इसके अलावा बेकिंग सोडा आपके दांतों पर ब्लीच की तरह काम करता है, इसको इस्तेमाल करने की बात करें तो आप बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को 3 से 4 मिनट तक दांतों पर लगा रखने के बाद ब्रश पर टूथपेस्ट लेकर दांतों को सामान्य की तरह से साफ कर लें, जिससे आपके दांत पीलेपन की समस्या से निजात पा सकते है। 
  • हफ्ते में 2 दिन खाना खाने के बाद नींबू के छिलके को दांतों पर घिसने से आपके दांत ठीक हो सकते है। 
  • आधे चम्मच नमक में कुछ बूंदे सरसो के तेल की डालने के बाद दांतों को साफ़ करें जिससे आपके दांत कुछ ही दिन में चमक जाते है। 
  • स्ट्रॉबेरी भी आपके दांतों को पीले से सफ़ेद बनाने में काफी मददगार साबित होती है बस इसको करने के लिए आपको एक स्ट्रॉबेरी को पीसना है और 5 से 10 मिनट अपने दांतों में लगाकर रखना है, और कुछ देर बाद दांतों को धो ले ऐसा करने से आप कुछ ही दिनों में चमकदार दांत पा सकते है।

दांतों को पीलेपन की समस्या से बचाने के लिए आपको उपरोक्त उपायों को अपनाना चाहिए या नहीं इसके बारे में जानने के लिए आपको बैंगलोर के बेस्ट डेंटिस्ट के संपर्क में आना चाहिए।

दांतों के लिए बेस्ट क्लिनिक व सेंटर !

अगर आप भी अपने चमकदार दांत चाहते है तो इसके लिए आपको स्माइल जोन डेंटल स्पेशलिटी सेंटर के संपर्क में आना चाहिए वही आपको बता दे की अगर आप इस सेंटर से अपने दांतों की सफाई से लेकर हर तरह के दांतों से जुड़े ट्रीटमेंट का चयन करते है तो आपके दांत आसानी से ठीक हो जाते है।

निष्कर्ष :

दांतों को चमकदार कैसे बनाना है ये तो आपने उपरोक्त तरीके से जान लिया होगा और दांतों में किसी भी तरह के उपाय को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर का चयन जरूर करें।

About The Author

Dr. Priya Verma

No Comments

Leave a Reply